लक्सर : (फरमान मलिक) कोतवाली लक्सर पुलिस को वाहन चोरी के मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार करते हुए चोरी की पांच मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। इनमें से एक आरोपी प्रणव ₹5000 का इनामी भी है और पूर्व में डकैती के मामले में वांछित चल रहा था।

7 अगस्त को सौरभ निवासी सादौल माजरा ने अपनी बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद वाहन चोरी पर अंकुश लगाने को लेकर एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर थाना स्तर पर विशेष टीम गठित की गई।

पुलिस टीम ने छानबीन करते हुए ग्राम अकबरपुर के पास स्थित एक खंडहर से दोनों आरोपियों को दबोचा। पूछताछ में दोनों ने बाइक चोरी की कई घटनाएं कबूल कीं। आरोपियों ने बताया कि वे अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए बाइकों की चोरी करते थे और फिर उन्हें औने-पौने दामों में बेचकर मुनाफा कमाते थे।

बरामद बाइकों में देहरादून की एक स्प्लेंडर प्लस बाइक भी शामिल है, जिसकी एफआईआर पटेलनगर थाने में दर्ज है। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में बीएनएस की अन्य धाराएं भी बढ़ाई गई हैं।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. अंकित पुत्र नेत्रपाल, निवासी धनोरा, थाना कलियर
  2. प्रणव पुत्र सुभाष चंद, निवासी धनोरी, थाना कलियर (इनामी ₹5000)

बरामद बाइकों में शामिल:

  • लक्सर, देहरादून और अन्य स्थानों से चुराई गई कुल 5 मोटरसाइकिलें

पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:
प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण, उप निरीक्षक मनोज गैरोला, हरीश गैरोला, नवीन चौहान, हे.कानि. विनोद कुमार, रियाज अली व कानि. अजीत तोमर

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version