लक्सर : (फरमान मलिक) कोतवाली लक्सर पुलिस ने महिला से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी आशिप अली को गिरफ्तार कर पीड़िता को सकुशल बरामद किया। घटना 5 अगस्त 2025 की है, जब शिकायतकर्ता बेबी पत्नी स्व. बल्लू ने थाने में तहरीर दी कि उसकी लड़की को आशिप अली बहला-फुसलाकर भगा ले गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस टीम गठित की गई, जिसने आरोपी की तलाश में उसके संभावित ठिकानों पर लगातार नजर रखी। आरोपी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था, लेकिन 14 अगस्त 2025 को ठोस सुरागरसी और मैनुअल पतारसी के माध्यम से उसे लक्सर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया।
पीड़िता को सुरक्षित बरामद कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है, जबकि आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।

पंजीकृत अभियोग: मु0अ0स0 804/25, धारा 140(3)/64(1)बीएनएस
गिरफ्तार अभियुक्त: आशिप अली पुत्र मजर हसन, निवासी दरगापुर, थाना कोतवाली लक्सर, जनपद हरिद्वार
पुलिस टीम: उ0नि0 नीरज रावत, उ0नि0 प्रियंका नेगी, का. महेन्द्र सिंह, का. सुरेश चौहान – कोतवाली लक्सर
Share this

