मंगलौर : (फरमान मलिक) लिब्बरहेड़ी सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड, मंगलौर की प्रबंध कमेटी की अहम बैठक आज समिति कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष नीशू राठी ने की। इस दौरान समिति के आय-व्यय अनुमोदन से लेकर गन्ना किसानों की समस्याओं तक कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।

बैठक में संचालक आमेलन, खाद गोदाम की स्थापना, समिति क्षेत्र में संतुलन पत्र तैयार करना, अस्थायी लिपिकों को कार्य पर बुलाना, परिषद चुनाव कराना और समिति में सफाईकर्मी की व्यवस्था जैसे विषयों पर निर्णय लिया गया। सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हुए।
इस मौके पर समिति अध्यक्ष नीशू राठी ने कहा कि प्रबंध कमेटी का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के गन्ना किसानों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करना है। उन्होंने कहा कि किसानों ने जो जिम्मेदारी दी है, उस पर पूरी ईमानदारी से खरा उतरने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने सचिव एवं गन्ना विकास निरीक्षक को निर्देशित किया कि गन्ना सर्वे का प्रदर्शन क्षेत्र के प्रत्येक गांव में पारदर्शिता के साथ किया जाए, ताकि किसानों को सही जानकारी मिल सके।

बैठक में उपाध्यक्ष विनोद कुमार, संचालक पवन सैनी, अनुराग राठी, अंगूरी देवी, सरोज देवी, बीरबाला, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार एवं प्रभारी सचिव अनंत सिंह मौजूद रहे।
बैठक के पश्चात चौधरी चरण सिंह सभागार में समिति और परिषद के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रबंध कमेटी का स्वागत और अभिनंदन किया गया।
Share this

