हरिद्वार : (फरमान मलिक) देर शाम CCR भवन में कांवड़ मेले को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने की।

🔹 गोष्ठी के दौरान अधिकारियों ने आज की कांवड़ यात्रा के अच्छे और खराब अनुभवों पर विस्तार से चर्चा की।

🔹 जिलाधिकारी और एसएसपी ने संयम और धैर्य के साथ तय नियमों को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए, ताकि यात्रा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित बनी रहे।

🔹 उत्कृष्ट कार्य करने वाले 26 पुलिसकर्मियों को इस मौके पर सम्मानित किया गया। उन्हें प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह और नकद पुरस्कार प्रदान किए गए।

गोष्ठी का उद्देश्य व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाना और टीम का मनोबल बढ़ाना रहा। अधिकारियों ने सभी कर्मियों से इसी ऊर्जा और तत्परता के साथ आगामी दिनों में भी ड्यूटी निभाने की अपील की।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version