उत्तरकाशी: (फरमान मलिक) Naitwar Mori जलविद्युत परियोजना के अंतर्गत बैराज के ट्रैश रैक में भारी मात्रा में मलबा जमा हो जाने से जल प्रवाह में बाधा उत्पन्न हो रही है। साथ ही हेड लॉस में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए परियोजना प्रबंधन द्वारा बैराज की सफाई का निर्णय लिया गया है।

जानकारी के अनुसार, ट्रैश रैक की यह सफाई प्रक्रिया शनिवार, 13 जुलाई 2025 को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक की जाएगी। इस दौरान बैराज के गेट खोले जाएंगे ताकि जलस्तर को नीचे लाया जा सके। अनुमान है कि इस प्रक्रिया के दौरान करीब 250 क्यूमेक्स पानी टॉन्स नदी में छोड़ा जाएगा।

बैराज इंचार्ज कुलदीप लखेड़ा ने बताया कि सफाई कार्य के दौरान नदी के निचले हिस्सों में जल प्रवाह तेज हो सकता है तथा जल स्तर में अचानक वृद्धि की संभावना बनी रहेगी। ऐसे में नदी के किनारे रहने वाले या आसपास कार्य करने वाले सभी व्यक्तियों से सावधानी बरतने का अनुरोध किया गया है।

प्रशासन और परियोजना प्रबंधन ने लोगों से अपील की है कि वे इस दौरान टॉन्स नदी से उचित दूरी बनाए रखें और इस सूचना को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version