Youtuber Jyoti Malhotra Arrested: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच जहां पूरा देश एकजुट होकर देश और सेना के साथ खड़ा है, तो वहीं कुछ ऐसे भी तत्व हैं, जो पाकिस्तान के हिमायती हैं। इन्हीं तत्वों में से एक और नाम निकलकर सामने आया है और वो है ‘ज्योति मल्होत्रा’ का। आप सोच रहे होंगे कि अब ये कौन है? अरे वही ‘ट्रैवल विद जो’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाली लड़की। उसी का नाम है ज्योति मल्होत्रा। उसे पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा की हिसार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

लाइव हिन्दुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, ज्योति मल्होत्रा को पहले पाकिस्तानी आईएसआई को देश की खुफिया जानकारी मुहैया कराने के मामले में गिरफ्तार किया गया। उसके ऊपर ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट-1923 की धारा 3,4 और 5 व बीएनएस की धारा 152 के तहत गिरफ्तार किया गया और उसके बाद शुरू हुई उससे पूछताछ। पहले तो पुलिस ने उसे पांच दिन की रिमांड पर लिया और उसकी खातिरदारी की। जब उसने ये कबूल कर लिया कि हां, उसने देश के सीक्रेट्स पाकिस्तान को दिए हैं तो फिर आगे की जांच के लिए उसे क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया।

दो बार जा चुकी है पाकिस्तान
जहां तक ज्योति मल्होत्रा के पाकिस्तानियों से संबंधों की बात करें तो वो दो बार पाकिस्तान जा चुकी है। वो भी 2023 में ही। वहीं पर उसकी मुलाकात एहसान उर रहीम उर्फ दानिश से होती है, दानिश ही उसे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से संपर्क करवाता है। वहीं पर वो एहवान, राणा शाहबाज और जाकिर से मिली। किसी को उस पर शक न हो इसके लिए उसने इनके नामों को जट्ट रंधावा जैसे अलग अलग नामों से सेव कर रखा था। आप सोच रहे होंगे कि ये सामान्य मुलाकात होगी!

नही, एजेंसियों का दावा है कि वह पाकिस्तान के बाद पाकिस्तानी एजेंटों के साथ इंडोनेशिया के बाली भी गई थी। अधिकारियों का आरोप है कि पंजाब और हरियाणा में फैले पाकिस्तानी जासूसी नेटवर्क एक हिस्सा है ज्योति मल्होत्रा। वो सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान को ग्लोरिफाई करने का काम करती है। बहरहाल, अब वो सुरक्षा एजेंसियों की गिरफ्त में है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version