हरिद्वार : (फरमान मलिक) ज्वालापुर पुलिस ने घर में कार्यरत नौकरानी द्वारा की गई बड़ी चोरी का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने अभियुक्ता के पास से ₹6,24,000 नगद और सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए हैं।

पुलिस के अनुसार मनीष चौहान पुत्र रामस्वरूप चौहान निवासी मोहल्ला चौहानान, ज्वालापुर ने सूचना दी थी कि उनकी नौकरानी शशि देवी उर्फ छोटी घर से ₹8,30,000 नकद और कीमती आभूषण चोरी कर ले गई है। तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने जांच शुरू की।
जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय पूछताछ में नौकरानी शशि देवी संदिग्ध पाई गई। पुलिस ने उसके किराए के कमरे पर दबिश दी, जहां वह मौजूद मिली। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने घर के मालिक के पिता को अलमारी में पैसे रखते देखा था और उसी लालच में चोरी की योजना बनाई।

पुलिस को उसके कमरे से ₹2,77,000 नगद मिले, जबकि उसकी निशानदेही पर गली में रेत के नीचे छिपाए गए ₹3,47,000 नगद और सोने-चांदी के आभूषण बरामद हुए।
इस प्रकार कुल ₹6.24 लाख की नगदी और जेवर पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। बरामदी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई है।
Share this

