रुड़की : (फरमान मलिक) श्रावण माह की कांवड़ यात्रा के सफल, शांतिपूर्ण व व्यवस्थित समापन पर पब्लिक भारत न्यूज़ के उत्तराखंड प्रभारी वरिष्ठ पत्रकार शाहनवाज साबरी ने जिलाधिकारी “मयूर दीक्षित” एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक “प्रमेंद्र सिंह डोबाल” को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही उन्होंने महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सम्पूर्ण जिला प्रशासन और पुलिस विभाग को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सराहना प्रकट की।
शाहनवाज साबरी ने कहा कि – “हरिद्वार के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल दोनों ही कर्मठ, जिम्मेदार और जनभावनाओं के अनुरूप कार्य करने वाले अधिकारी हैं। उनकी सतर्कता, सूझबूझ और टीम भावना के कारण इस बार कांवड़ यात्रा सुरक्षित, व्यवस्थित और ऐतिहासिक रूप से सफल रही। हम सभी हरिद्वारवासी इसके लिए आभारी हैं।”
उन्होंने समस्त प्रशासनिक व पुलिस टीम, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, सफाई कर्मियों और कांवड़ सेवा में जुटे सभी संस्थानों को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि सभी ने मिलकर एक बेहतरीन टीम वर्क दिखाया।


