हरिद्वार : (फरमान मलिक) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन में आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु पुलिस द्वारा सतर्कता और समन्वय बढ़ाया जा रहा है। इसी क्रम में विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने ज्वेलरी शॉप मालिकों के साथ बैठक आयोजित की।

बैठक में शॉप मालिकों को अपनी दुकानों की सुरक्षा मजबूत करने, दुकानों में और बाहर लगे CCTV कैमरों को सुचारू रूप से कार्यशील रखने, रिकॉर्डिंग नियमित जांचने, सुरक्षा गार्ड एवं डेटा बैकअप सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए।

हरिद्वार पुलिस ने व्यवसायियों से अपील की कि भीड़भाड़ के समय सतर्कता बरतें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। त्योहारी सीजन में पुलिस द्वारा बाजारों, सर्राफा गलियों और प्रमुख व्यावसायिक स्थलों पर गश्त और निगरानी बढ़ाई जा रही है।

साथ ही पुलिस ने जनपदवासियों से भी अनुरोध किया है कि वे सतर्क रहें, सहयोग करें और किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम या नजदीकी थाना/चौकी को दें।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version