रुड़की : (फरमान मलिक) दिल्ली से हरिद्वार घूमने आई एक 23 वर्षीय महिला के साथ रुड़की में ई-रिक्शा चालक ने घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। चालक ने बस स्टैंड छोड़ने के बहाने महिला को रेलवे ट्रैक के पास जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया और धमकी देकर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली की रहने वाली युवती 10 जुलाई को बिना परिवार को बताए हरिद्वार घूमने आई थी। शुक्रवार शाम करीब 7:30 बजे वह रुड़की पहुंची और दिल्ली जाने वाली बस के बारे में एक ई-रिक्शा चालक से पूछा। चालक ने उसे बताया कि रुड़की से दिल्ली की बस नहीं मिलेगी और दूसरे बस स्टैंड पर ले जाकर छोड़ने की बात कही।
युवती उसकी बातों में आकर ई-रिक्शा में सवार हो गई। आरोप है कि चालक उसे बस स्टैंड के बजाय रेलवे ट्रैक के पास जंगल में ले गया, जहां उसने महिला के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद रात करीब 9 बजे चालक उसे रुड़की रेलवे स्टेशन के बाहर छोड़कर फरार हो गया।

पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर स्थानीय लोगों की मदद से कोतवाली सिविल लाइंस पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। सिविल लाइंस पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात ई-रिक्शा चालक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाया और आरोपित की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।
Share this



