पिरान कलियर : नगर पंचायत पिरान कलियर के वार्ड संख्या 6 में हाल ही में बनी सड़क को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। आम आदमी पार्टी (AAP) की सभासद रेशमा परवीन ने अधिशासी अधिकारी को एक लिखित पत्र सौंपते हुए निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का गंभीर आरोप लगाया है।

रेशमा परवीन ने अपने पत्र में स्पष्ट किया कि सड़क निर्माण के दौरान न तो सही ढंग से मिट्टी डाली गई और न ही जल निकासी की उचित व्यवस्था की गई।

उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसी लापरवाही से बारिश के मौसम में जलभराव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि ठेकेदार द्वारा बनाई गई नाली अधूरी और बेकार साबित हो रही है।

सभासद ने मांग की है कि लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए तथा भविष्य में नगर पंचायत को संभावित नुकसान से बचाने के लिए संबंधित ठेकेदारों की ठेकेदारी को निरस्त कर उन्हें ब्लैकलिस्ट किया जाए।

अब नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी से उम्मीद की जा रही है कि वे इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version