हरिद्वार : (फरमान मलिक) आज हरिद्वार के ऋषिकुल राजकीय आयुर्वैदिक महाविद्यालय सभागार में आयोजित समारोह में नवनियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने नियुक्ति पत्र वितरण किये साथ ही छः अन्य जनपदों में वर्चुअल माध्यम से नियुक्ति पत्र प्रदान किए।

एक साथ कुल सात जनपद हरिद्वार, बागेश्वर, चमोली, चम्पावत, पिथौरागढ़, उधमसिंह नगर,उत्तरकाशी में कुल 245 आंगनवाड़ी और 2013 सहायिकाओं को नियुक्ति पत्र मिले।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि पहली बार हुई ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया में शत प्रतिशत पारदर्शिता के साथ नियुक्तियां करके प्रदेश सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति में एक और आयाम जोड़ दिया है।

साथ ही कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने अधिकारियों से कहा कि इस प्रक्रिया में जितने पदों पर विभिन्न आपत्तियों के चलते अभी तक नियुक्ति पत्र नहीं दिए गए हैं उनका निस्तारण भी जल्द से जल्द करें।

इस आयोजन में विभिन्न जनपद मुख्यालयों से विधायक डीडीहाट बिशन सिंह चुफाल, विधायक लोहाघाट खुशहाल सिंह, विधायक रूद्रपुर शिव अरोड़ा, राज्यमंत्री श्याम नारायण पांडेय, राज्यमंत्री गणेश सिंह भंडारी, मेयर हरिद्वार किरण जैसल, मेयर पिथौरागढ़ कल्पना, नगर पालिका अध्यक्ष चम्पावत प्रभा पांडेय, उपनिदेशक विक्रम सिंह, हरिद्वार जिला कार्यक्रम अधिकारी सुलेखा आदि उपस्थित रहे।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version