पिरान कलियर : आस्था की नगरी पिरान कलियर में आज समाजवादी अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव मौसम अली ने कलियर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार से शिष्टाचार भेंट कर उनकी कार्यशैली की सराहना की। यह सराहना विशेष रूप से हापुड़ से लापता सात बच्चों को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों से मिलाने को लेकर की गई।

मौसम अली ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस लगातार अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने का कार्य कर रही है और यह सफलता उसी का परिणाम है। उन्होंने विशेष रूप से कलियर थाना पुलिस की तत्परता की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस प्रकार से बच्चों को सुरक्षित ढंग से बरामद कर परिजनों को सौंपा गया है, वह अत्यंत सराहनीय है।

इस मौके पर उन्होंने कहा, “हम उत्तराखंड पुलिस, विशेषकर कलियर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार जी एवं उनकी टीम का हृदय से धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने मानवता की मिसाल पेश की है।”

स्थानीय लोगों एवं समाजसेवियों ने भी पुलिस की इस सफलता पर खुशी जताई है।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version