देहरादून : (फरमान मलिक) दून पुलिस और एसटीएफ ने एक संयुक्त ऑपरेशन में जंगल के बीच चल रहे अवैध कैसिनो का भंडाफोड़ किया है। प्रेमनगर क्षेत्र के सलियावाला गांव में स्थित एक मकान में यह गुपचुप तरीके से संचालित हो रहा था। पुलिस ने मौके से 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें मकान मालिक शशांक गुप्ता (गुरुग्राम, हरियाणा) और दिल्ली व अन्य राज्यों के लोग शामिल थे।

गोपनीय सूचना पर एसएसपी देहरादून के निर्देश पर प्रेमनगर पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने देर रात छापेमारी की। मकान के एक बड़े कमरे में कैसिनो की पूरी व्यवस्था पाई गई, जहां हार-जीत की बाजी के साथ जुआ खेला जा रहा था।
पूछताछ में पता चला कि यह गिरोह दिल्ली और अन्य राज्यों से आया था, और विक्रम शाह नाम के व्यक्ति ने इस कैसीनो की योजना बनाई थी, जो फरार है और उसकी तलाश जारी है।

पुलिस ने मौके से 1900 कैसिनो कॉइन, 89,700 रुपये नगद, 12 मोबाइल फोन और ताश की दो गड्डियां बरामद की हैं। पुलिस अब आरोपियों के बैंक खातों और पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी है।
Share this

