पिरान कलियर : (फरमान मलिक) सालाना उर्स को लेकर पिरान कलियर दरगाह में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए रविवार को आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने खुद मैदान संभाल लिया। उन्होंने दरगाह परिसर और आसपास के संवेदनशील इलाकों का गहन निरीक्षण कर सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की।

इस दौरान आईजी ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और स्पष्ट निर्देश दिए कि जायरीनों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कोई भी चूक स्वीकार्य नहीं होगी।

आईजी ने संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने, सीसीटीवी कैमरों से निगरानी बढ़ाने और हर एंट्री प्वाइंट पर सख्त चेकिंग करने के आदेश दिए। उन्होंने संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखने और भीड़ प्रबंधन व यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए स्थानीय प्रशासन और पुलिस के बीच बेहतर तालमेल की जरूरत पर बल दिया।

उन्होंने कहा कि उर्स का सकुशल और शांतिपूर्ण संपन्न होना ही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

निरीक्षण के दौरान एसपी देहात शेखर चन्द्र सुयाल, सीओ रुड़की नरेंद्र पंत, मेला कोतवाली प्रभारी गोविंद कुमार, थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, एसएसआई बबलू चौहान समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version