हरिद्वार : (फरमान मलिक) कनखल थाना क्षेत्र के ऋषिकुल तिराहे पर महिला से हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने 15 अज्ञात कांवड़ यात्रियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और अब उनकी पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्रमोहन सिंह के अनुसार, रविवार देर रात एक महिला की स्कूटी से मामूली टक्कर होने के बाद कुछ कांवड़ियों ने उसे रास्ते में ही घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। महिला की तरफ से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई, लेकिन वायरल वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने खुद संज्ञान लिया।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक रमेश कुमार सैनी की ओर से दी गई तहरीर में बताया गया है कि कांवड़ मेला ड्यूटी के तहत क्षेत्र में गश्त करते समय उन्हें यह वीडियो मिला। इसमें कुछ पुरुष और एक महिला कांवड़ यात्री एक स्कूटी सवार महिला के साथ मारपीट करते, गाली-गलौज करते और धक्का-मुक्की करते नज़र आ रहे हैं।

फिलहाल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की पहचान के लिए वीडियो की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि दोषियों को जल्द चिन्हित कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Share this

