पिरान कलियर : थाना पिरान कलियर में विवाहिता की मौत के मामले में पति और ससुर को गिरफ्तार किया है। मृतका के परिजनों ने पति और ससुर पर हत्या का आरोप लगाया था। अभियुक्तगण लगातार घटना के दिन से घर से फरार चल रहा थे।

आपको बताते चले थाना पिरान कलियर पर कंवरपाल पुत्र बाह्म सिंह निवासी ग्राम धंधेड़ा थाना सिखेड़ा जिला मुजफ्फरनगर ने दिनाक 02.09.24 को अपनी लड़की की ससुराल में संधिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो जाने के संबंध में थाना पिरान कलियर पर मुकदमा अपराध संख्या 386/ 24 धारा 85/103 बीएनएस नितिन पुत्र पाल सिंह और पाला पुत्र नकली राम आदि के विरुद्ध पंजीकृत कराया था जिसमे उक्त अभियुक्त वांछित चल रहे थे।

अभियुक्तगण लगातार घटना के दिन से घर से फरार चल रहा थे। दिनांक 09.09.2024 को अभियुक्त नितिन व पाल सिह को मुखबिर की सूचना पर बेडपुर चौक से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गण को नियमानुसार मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त
1- पाल सिंह उर्फ पाल्ला पुत्र नकली राम

2. नितिन पुत्र पाल सिंह निवासीगण ग्राम सोहलपुर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार

    पुलिस टीम
    1.व0उ0नि0 आमिर खान
    2.हे0का0 अलियास अली
    3.हे0का0 जमशेद अली

    Share this

    Comments are closed.

    Exit mobile version