हरिद्वार : (फरमान मलिक) कांवड़ मेले के दौरान जहां हरिद्वार पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में जुटी है, वहीं एक और उदाहरण सामने आया है जिसमें ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने मानवीय संवेदनशीलता का परिचय दिया।

शनिवार को चंडी देवी पुल के बीचों-बीच एक कार और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हो गई। बाइक पर एक कांवड़िया सवार था, जो हादसे में घायल हो गया। घटना के बाद तुरंत मौके पर पहुंची हरिद्वार सीपीयू टीम ने बिना देर किए घायल को अपने निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया, जिससे समय रहते उसका उपचार शुरू हो सका।
घायल कांवड़िये की पहचान रजत पुत्र सोमपाल, निवासी नूरपुर, जिला बिजनौर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

उधर, दुर्घटनाग्रस्त वाहन—कार और मोटरसाइकिल—को पुलिस ने सुरक्षित रूप से रोडीबेवाला चौकी में खड़ा करवा दिया, जिससे यातायात बाधित न हो।
हरिद्वार पुलिस की यह तत्परता और संवेदनशीलता इस बात का उदाहरण है कि वे न केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखने में बल्कि मानवीय सहायता में भी तत्परता से जुटे हैं।
Share this

