देहरादून : (फरमान मलिक) उत्तराखंड सरकार ने अग्निवीरों के सम्मान में ऐतिहासिक कदम उठाया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सेवामुक्त होने वाले अग्निवीरों को प्रदेश की राज्याधीन सेवाओं में समूह ग के वर्दीधारी पदों पर 10% क्षैतिज आरक्षण देने की घोषणा की है।

इस निर्णय के तहत पुलिस आरक्षी (नागरिक/पीएसी), उप निरीक्षक, प्लाटून कमांडर पीएसी, अग्निशामक, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी, बंदी रक्षक, उप कारापाल, वन आरक्षी, वन दरोगा, आबकारी सिपाही, प्रवर्तन सिपाही और सचिवालय रक्षक जैसे अहम पद शामिल किए गए हैं।

सरकार का कहना है कि अग्निवीर युवा शक्ति और देशभक्ति के प्रतीक हैं। मातृभूमि की सेवा कर लौटे इन वीर युवाओं को सम्मान और सुरक्षित भविष्य देना सर्वोच्च प्राथमिकता है। यह फैसला न केवल उनके उज्ज्वल भविष्य की गारंटी है, बल्कि उत्तराखंड जैसे सैन्य परंपरा वाले प्रदेश के गौरव को भी बढ़ाएगा।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version