देहरादून : (फरमान मलिक) शासकीय आवास पर आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने हेतु मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

बैठक में सभी जिला चिकित्सालयों सहित प्रमुख अस्पतालों में हेल्पडेस्क एवं आयुष्मान हेल्प डेस्क (आयुष्मान मित्र) की व्यवस्था अनिवार्य करने को कहा गया।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि जनता को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अव्यवस्था को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने निर्देश दिए कि ऐसे मामलों में संबंधित अधिकारी या कर्मचारी की जवाबदेही तय करते हुए विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

चिकित्सालयों में अनावश्यक भीड़ से बचने के लिए OPD की ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को जनहित में निरंतर बेहतर बनाने की दिशा में सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version