देहरादून : (फरमान मलिक) उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए राज्य सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश को जल्द ही 287 नए चिकित्सक मिलने जा रहे हैं। इसके लिए राज्य चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने चिकित्सा अधिकारियों की सीधी भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है।

भर्ती प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन आवेदन 20 नवम्बर 2025 से शुरू होंगे, जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिसम्बर 2025 तय की गई है। चयन बोर्ड के अनुसार, इन पदों में 231 सामान्य भर्ती और 56 बैकलॉग पद शामिल हैं।

कुल 287 पदों में से 141 अनारक्षित, 70 अनुसूचित जाति, 11 अनुसूचित जनजाति, 38 अन्य पिछड़ा वर्ग और 27 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित किए गए हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

सूत्रों के मुताबिक, चयनित चिकित्सकों की पहली तैनाती राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों के अस्पतालों में की जाएगी, ताकि ग्रामीण इलाकों में भी गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित की जा सकें।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि सरकार का लक्ष्य प्रदेश के हर अस्पताल में पर्याप्त डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। 287 नए चिकित्सकों की भर्ती इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं और मजबूत होंगी।
Share this



