मंगलौर : फाइनेंसर कर्मी के यहां हुई लूट की वारदात में शामिल बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। वहीं दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गया।

कुछ समय बाद अस्पताल पहुंचे एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा घायल बदमाश मेहराज पुत्र कमरुद्दीन निवासी गढ़मुक्तेश्वर जिला हापुड़ उम्र करीब 50 वर्ष का जाना हाल और पुलिस अधिकारियों से ली घटना की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
घायल बदमाश का नाम मेहराज पुत्र कमरुद्दीन निवासी गढ़मुक्तेश्वर उम्र 50 वर्ष बताया गया है। आपको बता दे यह बदमाश लिब्बरहेडी में फाइनेंसर मुकेश के यहां हुई लूट की वारदात में शामिल थे।

बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ मंगलौर गंग नहर पटरी के नजदीक नसीरपुर कला पुरकाजी मार्ग पर हुई है दूसरा बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश में कांबिंग जारी है। पुलिस अधिकारियों ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली है।
Share this



