हरिद्वार : (फरमान मलिक) हर की पौड़ी क्षेत्र, शिव विश्राम गृह, अपर रोड में कांवड़ यात्रा 2025 के दौरान एक बार फिर असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। चश्मे को लेकर हुए मामूली विवाद के बाद दो व्यक्तियों ने दुकान में जमकर उत्पात मचाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
हरिद्वार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों, मुकेश उर्फ झण्डू (34 वर्ष) और मुकेश उर्फ काणा (20 वर्ष), दोनों पुत्र ओमप्रकाश, निवासी सरकारी अस्पताल, फतेहाबाद, थाना सदर, हरियाणा, को हिरासत में लिया है। पुलिस ने BNSS की धारा 126 (गलत तरीके से रोकना), 135 (आपराधिक बल प्रयोग) और 170 (लोक सेवक की अवज्ञा) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, विवाद तब शुरू हुआ जब चश्मे को लेकर दुकानदार और कांवड़ियों के बीच कहासुनी हुई। गुस्से में आकर आरोपियों ने दुकान में तोड़फोड़ की, जिससे स्थानीय लोगों में रोष है। इस घटना के बाद पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश दिए हैं, जिसमें घुड़सवार पुलिस और ‘ऑपरेशन कालीन’ जैसी पहल शामिल हैं।
कांवड़ यात्रा के दौरान ऐसी घटनाएं चिंता का विषय बनी हुई हैं, क्योंकि इससे क्षेत्र में शांति भंग होने की आशंका बढ़ गई है। हरिद्वार पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।


