देहरादून : (फरमान मलिक) राज्य कर विभाग की सेंट्रल इंटेलिजेंस यूनिट (CIU) ने राजधानी देहरादून के एक नामी ज्वेलरी प्रतिष्ठान पर छापा मारकर करीब 15 करोड़ रुपये से अधिक की कर चोरी का खुलासा किया है।

आयुक्त राज्य कर सोनिका के निर्देश पर 15 अफसरों की टीम ने जांच की। पता चला कि फर्म कैश में आभूषण बेचकर बिक्री छुपा रही थी और फर्जी आपूर्ति दिखाकर इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का लाभ ले रही थी।

छापेमारी में दस्तावेजों और डिजिटल उपकरणों को जब्त किया गया। कर चोरी के सबूत सामने आने पर प्रतिष्ठान संचालकों ने मौके पर ही 45 लाख रुपये जमा कर दिए। अधिकारियों का कहना है कि आगे की जांच में कर चोरी की कुल राशि और बढ़ सकती है।

जांच पूरी होने के बाद टैक्स चोरी की वास्तविक रकम तय होगी और विभाग टैक्स के साथ-साथ ब्याज व अर्थदंड भी वसूलेगा।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version