पिरान कलियर : (फरमान मलिक) पिरान कलियर में आज सोहलपुर रोड स्थित गोल्डन टेलीकॉम एंड इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची वरिष्ठ पत्रकार एवं खानपुर विधायक उमेश कुमार की धर्मपत्नी सोनिया शर्मा ने फीता काटकर शोरूम का शुभारंभ किया।

शोरूम के ऑनर गोल्डन भाई ने बताया कि दिवाली के अवसर पर ग्राहकों के लिए एक लक्की ड्रा स्कीम शुरू की गई थी, जिसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में स्कूटी व अन्य सैकड़ों उपहार देने का वादा किया गया था। उद्घाटन समारोह के दौरान सोनिया शर्मा ने सार्वजनिक मंच पर लक्की ड्रा की पर्ची निकालकर विजेता के नाम की घोषणा की और स्कूटी भेंट की। इसके अलावा अन्य विजेताओं को भी उपहार सम्मानित किए गए।
इस अवसर पर सोनिया शर्मा ने गोल्डन भाई की समाजसेवा, मिलनसार व्यवहार और सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। वहीं लंढौरा चेयरमैन डॉक्टर नसीम अहमद ने भी गोल्डन भाई को एक सक्रिय समाजसेवी बताते हुए उनकी प्रशंसा की। भगवानपुर से पहुंचे चेयरमैन गुलबहार अली ने भी उन्हें शुभकामनाएं प्रदान कीं।

कार्यक्रम में नगर पंचायत लंढौरा चेयरमैन डॉक्टर नसीम अहमद, नगर पंचायत भगवानपुर चेयरमैन गुलबहार अली, जिला पंचायत सदस्य अम्मार अली, प्रधान अकरम अली, प्रधान शहीद अहमद, लिमरा टाइल्स प्रोपराइटर ज़व्वार आलम, मोहम्मद आरिफ साबरी, सभासद जावेद साबरी, सभासद नाजिम त्यागी, सभासद दिलबाग अली, सभासद राशिद अली, रहीस अहमद, राकिब साबरी, डॉक्टर अमजद, राव नोमान खां, इस्तखार अमन साबरी, मास्टर अजीम साबरी, आमिर कुरैशी, मास्टर मौसम अली, नौशाद अली, गुलाम साबिर, रेनू चौधरी, सपना चौहान, जुबैर काजमी, राव इमरान सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Share this



