• “पुलिस ने इस मामले में थाना मंगलौर, झबरेड़ा, देवबंद और शिवपुर से चार लोगों को उठाया
  • “खेड़ामुगल में मकनपुर गांव के पास हुई थी लूट की घटना

देवबंद : कोतवाली क्षेत्र की रिपोर्टिंग पुलिस चौकी खेड़ा मुगल क्षेत्र के अंतर्गत बीती 27 सितंबर को गांव मकनपुर के जंगल में लकड़ी के ठेकेदार के साथ चार बदमाशों ने मारपीट कर हजारों रुपये की नगदी लूट ली थी। बताया गया है कि पुलिस ने यूपी और उत्तराखंड के चार बदमाशों को हिरासत में लेकर उनसे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, बीती 27 सितंबर को डांकोवाली निवासी लकड़ी ठेकेदार बहादुर शाह ट्रैक्टर चालक पंकज के साथ बाइक पर घर लौट रहा था। जब वह खेड़ामुगल क्षेत्र के मकनपुर गांव में पहुंचे तो बाइक सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने उन पर हमला करते हुए बहादुर शाह से 44 हजार रुपये की नकदी लूट ली थी।

मारपीट के दौरान लोगों को आता देख बदमाश अपनी बाइक मौके पर ही छोड़ खेतों के रास्ते फरार हो गए थे। घायलों ने सीएचसी में पहुंचकर उपचार के दौरान कोतवाली में कार्रवाई को तहरीर दी। क्षेत्र के गांव डांकोवाली निवासी बहादुर शाह लकड़ी की ठेकेदारी का कार्य करता है। शुक्रवार दोपहर वह बाइक पर अपने साथ ट्रैक्टर ड्राइवर पकंज के साथ लौट रहा था।

इस दौरान जब वह गांव मकनपुर के जंगल में पहुंचा भी पीछे से एक बाइक सवार चार नकबापोश ने ओवरटेक करते हुए उन्हें रोककर हाथों में लिए लाठी-डंडों से मारपीट कर उसके पास मौजूद 44 हजार रुपये लूट लिए।

मारपीट में ठेकेदार का एक हाथ भी टूट गया था। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई है। सूत्र बताते हैं कि पुलिस ने मामले में देवबंद, शिवपुर और उत्तराखंड के झबरेड़ा और थाना मंगलौर से चार लोगों को उठाया हुआ है। जिनसे कड़ाई से पूछताछ करके पुलिस जल्द ही लूट की वारदात का खुलासा करेगी।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version