देहरादून : नशा तस्करी के मामले में फरार चल रहे 10 हजार रुपये के इनामी आरोपी को बुधवार को गढ़ी कैंट थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का साथी पूर्व में दो किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया गया था।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि कैंट थाना पुलिस ने इंद्रमणि बेलवाल को दो किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पता लगा कि तस्करी का मुख्य आरोपी हिरोध सिंह है जो उत्तरकाशी के मोरी क्षेत्र का रहने वाला है।

पुलिस ने हिरोध सिंह को पकड़ने के लिए कई बार उसके ठिकाने पर छापा मारा, लेकिन वह नहीं मिला। कुछ दिन पहले एसएसपी ने आरोपी की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया।

एसएसआई कैंट कुलवंत सिंह ने बताया कि आरोपी हिरोध सिंह को प्रेमनगर के मिट्ठी बेहड़ी इलाके से गिरफ्तार किया गया है।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version