“अभिभावक को मौके पर बुलाकर नाबालिग को उनके सुपुर्द किया..

अल्मोड़ा : अगर आपके बच्चे की उम्र 18 साल से कम है और वह वाहन चला रहा है, तो आप अपने लाडले के हाथ से तुरंत गाड़ी की चाबी वापस ले लें. ऐसा न करना आपको काफी महंगा पड़ सकता है. उत्तराखंड के अल्मोड़ा में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां अभिभावक को नाबालिग को वाहन चलाने देना भारी पड़ गया. 

अल्मोड़ा कोतवाली पुलिस ने नाबालिग द्वारा वाहन चलाने पर नाबालिग के अभिभावक का 25 हजार का चालान किया और स्कूटी को सीज़ किया है।

दरअसल एसएसपी देवेन्द्र पींचा द्वारा दिए निर्देशों के क्रम में बुधवार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा जगदीश चन्द्र देऊपा के नेतृत्व में एसआई संतोष तिवारी द्वारा टैक्सी स्टैण्ड अल्मोड़ा में चेकिंग की जा रही थी, इस दौरान एक नाबालिग बिना हेलमेट स्कूटी चलाता मिला।

वाहन चालक का नाबालिग होना पाये जाने पर उक्त स्कूटी को सीज किया गया व चालक के अभिभावक का धारा 199ए एमवी के अंतर्गत 25 हजार का कोर्ट चालान किया गया।

अभिभावक को मौके पर बुलाकर नाबालिग को उनके सुपुर्द करते हुए काउंसलिंग कर भविष्य में अपने नाबालिग बच्चे को वाहन न देने की उचित हिदायत दी गई।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version