हरिद्वार : (फरमान मलिक) करोड़ों की जमीन को फर्जी दस्तावेजों के जरिए औने-पौने दाम में बेच देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एसएसपी के आदेश पर ज्वालापुर पुलिस ने महंत सहित चार आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी व अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, गाजियाबाद के मोदीनगर स्थित सिकरी खुर्द निवासी विनोद कुमार गोस्वामी ने शिकायत में बताया कि उन्होंने ज्वालापुर क्षेत्र की 0.8760 हेक्टेयर भूमि वर्ष 2025 में हापुड़ निवासी मुकेश गौड़ से 2.56 करोड़ 50 हजार रुपये में खरीदी थी। उस समय से भूमि का स्वामित्व व कब्जा उनके पास है।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि इसी भूमि को मुकेश गौड़ ने साजिशन कूटरचित दस्तावेज तैयार कर 16 जनवरी 2025 को महंत वेदानंद सरस्वती निवासी खारी कुआं, हापुड़ को मात्र 39 लाख तीन हजार रुपये में बेच दिया। इतना ही नहीं, रजिस्ट्री में वेदानंद का पुत्र सचिन कुमार और नीरज गिरी निवासी कैलाश गली, भूपतवाला बतौर गवाह शामिल रहे।

पीड़ित का कहना है कि आरोपितों के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए मुकेश गौड़ उर्फ मुकेश शर्मा, महंत वेदानंद सरस्वती, सचिन कुमार और नीरज गिरी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस अब आरोपियों के आपराधिक इतिहास और नेटवर्क की भी जांच कर रही है।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version