हरिद्वार : (फरमान मलिक) उत्तराखंड में ऐतिहासिक कांवड़ यात्रा-2025 इस बार रिकॉर्ड स्तर पर आयोजित हुई। करीब चार करोड़ 50 लाख शिवभक्तों ने हरिद्वार से गंगाजल उठाकर कांवड़ यात्रा का हिस्सा बनते हुए शिवभक्ति का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। प्रशासन की ओर से सुरक्षा, स्वास्थ्य, सफाई और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर की गई तैयारियों की जमकर सराहना हुई।

बुधवार को कांवड़ मेले के समापन अवसर पर डीएम मयूर दीक्षित और एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल समेत प्रशासनिक अधिकारियों ने हर की पैड़ी ब्रह्मकुंड में पूजा-अर्चना कर समापन की घोषणा की।

कांवड़ मेले के सफल संचालन के लिए डीएम ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया और कहा कि सरकार के मार्गदर्शन में ही यह मेला शांतिपूर्ण व व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सका।

प्रशासन ने संभाली कमान
त्रिस्तरीय सुरक्षा प्रबंधन, फुलप्रूफ ट्रैफिक प्लान और 24×7 निगरानी ने कांवड़ मेले को हर स्तर पर सफल बनाने में बड़ी भूमिका निभाई। जिलाधिकारी और एसएसपी द्वारा पूरे मेला क्षेत्र में लगातार निरीक्षण और व्यवस्थाओं की निगरानी की गई।

इस अवसर पर सीटी शिशुपाल नेगी, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, एसपी ट्रैफिक रमेश चंद्र भट्ट सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version