झांसी : यूपी के झांसी मेडिकल में कॉलेज में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां सिलेंडर फटने की वजह से चिल्ड्रन वार्ड में भीषण आग लग गई है. बताया जा रहा है कि आग की चपेट में आने से 10 बच्चों की झुलसकर मौत हो गई है.

वहीं स्टाफ ने इस दुखद घटना के बाद पूरे मेडिकल कॉलेज की लाइट काट दी है. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है और राहत व बचाव कार्य में जुट गई है. इधर, सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में शासन-प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं.

जानकारी के मुताबिक आग लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं. अधिकारी व फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर मौजूद हैं. बच्चों को लगातार बचाने की कोशिश की जा रही है. अब तक 50-60 बच्चों को बाहर निकाला गया है. बचाव दल बच्चा वार्ड की खिड़कियां तोड़कर उनको निकाल रहा है. अभी तक आग लगने के कारण का सामने नहीं आया है.

मृतक बच्चों के परिजनों को 10 लाख रुपए का मुआवजा, घायलों को सरकार देगी 50 हजार

मामले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को घटना की विस्तृत जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है और उन्हें हर संभव मदद प्रदान की जाएगी।

कितना मुआवजा मिलेगा?

सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं कि प्रशासन फौरन मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए और गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता उपलब्ध करवाएं।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version