• जानकारी के मुताबिक ड्राइवर और क्लीनर ट्रक लेकर पंजाब से रुड़की जा रहे थे। 
  • ड्राइवर का नाम शोएब है जो सहारनपुर के गंगोह का रहने वाला है, जबकि क्लीनर का नाम दानिश है जो हरिद्वार के भगवानपुर का रहने वाला है।

सहारनपुर : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में शनिवार को पंजाब से रुड़की जा रहे एक ट्रक चालक और क्लीनर की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सिंह सजवान ने बताया कि नागल थानाक्षेत्र में चण्डीगढ-देहरादून राजमार्ग बाइपास पर एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि पंजाब पंजीकरण संख्या वाला एक ट्रक यहां खड़ा है और ट्रक के अन्दर व बाहर दो लोग मृत पड़े हुए हैं।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रथम दृष्टया ऐसा माना जा रहा है कि दोनों लोगों की मौत गोली लगने से हुई है। सजवान ने बताया कि ट्रक चालक शोएब (33) और क्लीनर हुसेन उर्फ छोटा (35) अपने ट्रक में खनिज लेकर पंजाब जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि दोनों के शरीर पर तीन-तीन गोलियों के निशान पाए गये। अधिकारी ने बताया कि शोएब सहारनपुर के गंगोह का रहने वाला था जबकि क्लीनर हरिद्वार जिले के भगवानपुर का निवासी था।

उन्होंने बताया कि फोरेंसिक टीम ने मौके से कुछ नमूने इकट्ठा किये हैं और पुलिस आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि इस घटना का सुराग जुटाया जा सके।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version