देहरादून : (फरमान मलिक) मंगलवार प्रातः प्रेमनगर क्षेत्र के परवल में एक बड़ा हादसा हो गया, जहाँ एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर टोंस नदी में गिर गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर पर लगभग 15 लोगों के सवार होने की संभावना जताई गई है।

घटना की सूचना मिलते ही थाना सेलाकुई से तत्काल SDRF पोस्ट डाकपत्थर की टीम को रवाना किया गया। अपर उपनिरीक्षक सुरेश तोमर के नेतृत्व में राहत एवं बचाव दल आवश्यक उपकरणों सहित मौके पर पहुँचा और रेस्क्यू अभियान प्रारंभ किया।
अब तक सर्च ऑपरेशन के दौरान SDRF द्वारा 05 शव बरामद किए गए हैं, वहीं जिला पुलिस ने 03 शव नदी से निकाले हैं। इसके अतिरिक्त 02 लोग हादसे के दौरान सुरक्षित बाहर निकल आए। सर्चिंग के दौरान टीम को एक ऐसे बालक का शव भी मिला जो पूर्व में नदी में डूब गया था।


लापता लोगों की तलाश के लिए SDRF की टीम लगातार नदी में सर्च ऑपरेशन कर रही है। सहसपुर से लेकर हरबर्टपुर धर्मावाला पुल तक नदी के पूरे क्षेत्र को खंगाला जा रहा है। टीम ने स्पष्ट किया है कि जब तक सभी संभावित लापता व्यक्तियों की खोज पूरी नहीं हो जाती, सर्चिंग अभियान निरंतर जारी रहेगा।
Share this

