“बारिश में भरोसा बना काल: ज़िंदगी की उम्मीद लेकर पहुंची थी मां… पर मौत के बाद भाग खड़े हुए झोलाछाप..
भगवानपुर : (फरमान मलिक) हरिद्वार जनपद के भगवानपुर क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। अल्मोड़ा निवासी 23 वर्षीय महिला और उसके नवजात बच्चे की झोलाछाप क्लीनिक में डिलीवरी के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद क्लीनिक चला रही दोनों महिलाएं और स्टाफ मौके से फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार, भगवानपुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव में एक दुकान पर दो महिलाओं ने क्लीनिक खोल रखा था। बुधवार शाम धौलाघाट (अल्मोड़ा) निवासी गर्भवती महिला किरण को परिजन भारी बारिश के कारण नजदीकी इसी क्लीनिक में ले आए। वहां मौजूद दोनों महिलाओं ने परिजनों को डिलीवरी कराने का भरोसा दिलाया।
उपचार के दौरान महिला और नवजात की हालत अचानक बिगड़ गई। परिजन कुछ समझ पाते उससे पहले ही जच्चा और बच्चा की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि क्लीनिक संचालिकाएं और स्टाफ मौके फरार हो गए।

मृतका का पति एक निजी कंपनी में कार्यरत है। मामले की पुष्टि करते हुए उपनिरीक्षक शहजाद अली ने बताया कि जांच की जा रही है। वहीं, सीएमओ आर.के. सिंह ने कहा कि जच्चा-बच्चा की मौत का मामला बेहद गंभीर है। क्षेत्र में बिना अनुमति चल रहे इस तरह के झोलाछाप क्लीनिकों की जांच कराई जाएगी और जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी।
Share this



