देहरादून : (फरमान मलिक) आमवाला क्षेत्र में अवैध रूप से गैस सिलेंडर रिफिलिंग की शिकायतों पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर जिला पूर्ति अधिकारी के.के. अग्रवाल के नेतृत्व में पूर्ति विभाग की टीम ने आमवाला अपरला, एमबी होम के पास गंगा टावर तपोवन में छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान टीम ने 19 घरेलू, 15 व्यावसायिक सिलेंडर, 2 गैस रिफिलिंग किट, 2 कपड़े तथा एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया, जिसे मौके पर ही सील कर जब्त कर लिया गया। जांच में यह भी सामने आया कि अवैध रिफिलिंग आवश्यक वस्तु अधिनियम की सुसंगत धाराओं का उल्लंघन है।

पूर्ति विभाग ने इस मामले में संबंधित व्यक्ति के खिलाफ थाना रायपुर में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आमजन की सुरक्षा और अवैध गतिविधियों पर रोक के लिए ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

इस संयुक्त कार्रवाई में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी अजयपाल सिंह, पूर्ति निरीक्षक शशांक चौधरी और रजत नेगी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
Share this

