उत्तरकाशी : : (फरमान मलिक) उत्तरकाशी जिले के हर्षिल और धराली क्षेत्र में आई आपदा के बाद राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। पुलिस, सेना, ITBP, NDRF, SDRF, फायर और राजस्व विभाग की टीमें प्रभावित क्षेत्रों में लगातार मोर्चा संभाले हुए हैं।
अब तक रेस्क्यू टीमों द्वारा कुल 135 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। इनमें धराली के पास गंगोत्री की ओर से लगभग 100 लोगों और हर्षिल आर्मी गेट के नीचे से 35 लोगों को सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया है।
वहीं इस आपदा में 8 स्थानीय नागरिकों, 2 नेपाली मूल के लोगों और 9 आर्मी जवानों के लापता होने की सूचना है। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक स्थानीय व्यक्ति का शव भी बरामद किया गया है।
गंगनानी के पास मार्ग अवरुद्ध होने के चलते जिलाधिकारी उत्तरकाशी प्रशांत आर्य और पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल हेलिकॉप्टर से भटवाड़ी हेलीपैड से धराली और हर्षिल की ओर रवाना हुए हैं, ताकि हालात का निरीक्षण किया जा सके और राहत कार्यों को और प्रभावी बनाया जा सके।
अतिरिक्त कार्यबल को भी आपदा क्षेत्र में भेजने की प्रक्रिया चल रही है। साथ ही अवरुद्ध हाईवे को जल्द सुचारु करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाओं पर भी तेजी से कार्य किया जा रहा है।
प्रशासन द्वारा लगातार हालात पर निगरानी रखी जा रही है और हर स्तर पर राहत पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।


