देहरादून : (फरमान मलिक) देहरादून जिला अदालत में अब केवल पंजीकृत वकील ही वकीलों की वर्दी, यानी सफेद शर्ट, काली पैंट और काला कोट पहन सकेंगे। देहरादून बार एसोसिएशन ने यह नया नियम बनाया है ताकि कोर्ट परिसर में अनुशासन और पेशेवर माहौल बना रहे।

एसोसिएशन के मुताबिक, कई बार गैर-अधिवक्ता, जैसे दलाल या मुंशी, वकीलों जैसी वर्दी पहनकर लोगों को गुमराह करते हैं, जिससे न्यायिक प्रक्रिया की गरिमा को नुकसान पहुंचता है।
इस नियम को तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, मुंशियों के लिए बार एसोसिएशन द्वारा जारी पहचान पत्र रखना अनिवार्य होगा।

यह नियम तुरंत लागू हो गया है और इसका पालन सुनिश्चित करने के लिए कोर्ट प्रशासन के साथ मिलकर निगरानी की जाएगी।
एसोसिएशन ने सभी से इस निर्देश का पालन करने की अपील की है ताकि कोर्ट की मर्यादा बनी रहे और आम लोग भ्रमित होने से बचें।
Share this

