देहरादून : उत्तराखंड में साइबर हमले में सूबे का पूरा आईटी सिस्टम ठप हो गया था। सरकारी कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया। लेकिन अब इसे लेकर एक राहत भरी खबर आई है, साइबर अटैक के 48 घंटे बाद सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) के एक्सपर्ट्स की लगातार कड़ी मशक्कत और माथापच्ची के चलते सोमवार सुबह उत्तराखंड में ई-ऑफिस समेत कई सेवाएं बहाल तो हो गईं, लेकिन नेटवर्क डाउन होने की वजह से पूरे दिन बार-बार रुकावटें आती रहीं। इससे सरकारी कामकाज फिर प्रभावित हुआ।

हालांकि, आईटीडीए अफसरों का दावा है कि सभी मुख्य सेवाएं सिक्योर नेटवर्क से बहाल कर दी गई हैं। सोमवार सुबह जैसे ही सचिवालय खुला तो ई-ऑफिस से काम शुरू हो गया, लेकिन थोड़ी देर बाद ही नेटवर्क डाउन हो गया। ट्रेजरी से जुड़ी सभी सेवाएं प्रभावित हुईं, जो शाम तक चालू कर दी गईं।
आईटीडीए निदेशक नितिका खंडेलवाल के मुताबिक, मुख्य सेवाएं जैसे ई-ऑफिस, अपुणि सरकार, ई-रवन्ना, सीएम हेल्पलाइन, चारधाम रजिस्ट्रेशन को सुचारू कर दिया गया है। स्टेट डाटा सेंटर को दुरुस्त करने की प्रक्रिया चल रही है। सभी वेबसाइटों पर आने वाले ट्रैफिक पर नजर रखी जा रही है।

सचिव वित्त दिलीप जावलकर ने बताया, दिन में कुछ परेशानी के बाद अब सिक्योर नेटवर्क और एनआईसी पर कोषागार की वेबसाइट चल रही है। ट्रेजरी से जुड़े सभी कामकाज फिलहाल सुचारू हो गए हैं।
Share this



