रामपुर : उत्तराखंड बॉर्डर से सटी कॉलोनी के पीछे से गुजर रही रेलवे लाइन पर टेलीकॉम का सात मीटर लंबा पुराना खंभा रखा मिला. इस बीच वहां से देहरादून एक्सप्रेस गुजर रही थी. ट्रेन के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बड़े हादसे को टाल दिया. यह घटना हल्द्वानी-रामपुर रेलवे लाइन पर रूद्वपुर सिटी स्टेशन के पास की है। काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस रामपुर से रूद्वपुर की ओर जा रही थी।

सूचना मिलने के बाद GRP और पुलिस-प्रशासन के अधिकारी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने खंभे को ट्रैक से हटवाया, जिसके बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई.

बताया जाता है कि 9:45 पर एक्सप्रेस ट्रेन को रुद्रपुर रेलवे स्टेशन पहुंचना था। जबकि वह 10 मिनट देरी से चल रही थी। ट्रेन 10:15 पर रेलवे स्टेशन रूद्रपुर उत्तराखंड पहुंची। तब जाकर ट्रेन के लोको पायलट ने स्टेशन अधीक्षक और जीआरपी को मामले से अवगत कराया।

सूचना पर स्थानीय पुलिस और जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके साथ ही सीओ रवि खोखर, प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए।

पुलिस अधीक्षक विद्या किशोर मिश्र ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि वह ऐसे शरारतीतत्वों पर नजर रखें और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें। उधर सूचना पर जीआरपी पुलिस अधीक्षक ने भी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और जीआरपी पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version