रुड़की : विद्युत समस्याओं को लेकर मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन, कलियर विधायक फुरकान अहमद एवं झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाति ने सोमवार को समर्थकों के साथ अधीक्षण अभियंता का घेराव किया। उन्होंने समस्याओं का निदान न होने पर जनता के साथ सड़कों पर उतरकर आंदोलन की चेतावनी दी।

वहीं अधिकारी ने उचित कारवाई का आश्वासन दिया।कैनाल रोड़ रुड़की स्थि बोट क्लब स्थित अधीक्षण अभियंता अमित कुमार के कार्यालय में पहुंचे विधायकों ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बिजली की कई समस्याएं बताई। उन्होंने कहा कि कई स्थानों पर चौबीस घंटों में कुछ ही घंटों तक लाइट आ रही है वहीं कई स्थानों पर लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है।

वहीं विधायकों ने बताया कि क्षेत्र में बिजली न आने के कारण किसानों को सिंचाई करने में दिक्कत हो रही है सिंचाई के लिए ट्यूबवेल नहीं चल पा रहे। मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन ने कहा कि तीन प्रकार की समस्या अधीक्षण अभियंता के सामने रखी है,जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में लोग परेशान हैं उन्हें निरंतर बिजली दी जाए, जो प्रोजेक्ट पास हो चुके हैं उन पर कार्य शुरू किया जाए। इसके साथ ही लो वोल्टेज आदि की समस्या से मुक्ति मिले।

विधायक ने कहा समाधान न हुआ तो रात को वह जनता के साथ सड़कों पर ही रहेंगे। झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाति ने कहा कि भीषण गर्मी में बिजली की लगातार कटौती से जनता हलकान है, किसान खेतों में सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं और कई क्षेत्रों में वोल्टेज इतनी कम है कि बिजली उपकरण काम नहीं कर रहे। उन्होंने कहा कि या तो विभाग जनता की समस्या के समाधान के बारे में सोचे अन्यथा जनता के साथ हमें आंदोलन के लिए सड़कों पर उतरना होगा।

कलियर विधायक फुरकान अहमद ने कहा कि क्षेत्र में एक बिजली घर की आवश्यकता है जिसके लिए भूमि भी उपलब्ध करवा दी है। इसके साथ ही रामपुर में बिजली की समस्या है जिसको लेकर भी बात की है। भीषण गर्मी में लोगों के बीच हाहाकार मचा हुआ है। उन्होंने कहा कि समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन होगा।

इस अवसर पर मंगलौर नगर पालिका अध्यक्ष मोहियुदीन अंसारी,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष इस्लाम चौधरी,राजु प्रधान,कुलदीप चौधरी,डॉ अताउर रहमान,शुभम प्रधान,शाहवाकार चिस्ती,बाबू, डॉ सराफत अंसारी, मरगूब कुरैशी,आशिफ,अली हसन,ताजूदिन,तौहीद,मुशरत,गुलफाम आदि मौजूद रहे।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version