देहरादून : (फरमान मलिक) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलाधिकारियों को आपदा में मृतकों के आश्रितों को 72 घंटे के भीतर अनुग्रह राशि उपलब्ध कराने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि मृतक की शिनाख्त में समय लगता है तो भी अधिकतम एक सप्ताह के भीतर मुआवजा अवश्य दिया जाए।

गुरुवार को सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन ने सभी जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर मुख्यमंत्री के निर्देश साझा किए। उन्होंने जिलाधिकारियों से मानसून से हुई क्षति का आकलन कर रिपोर्ट शासन को भेजने को कहा, ताकि केंद्र से अतिरिक्त धनराशि मांगी जा सके।

सचिव ने निर्देश दिए कि हर तहसील में रेस्क्यू व्हीकल की व्यवस्था की जाए और नदियों-नालों के जलस्तर पर कड़ी निगरानी रखी जाए। टिहरी बांध से जल छोड़े जाने की स्थिति में समय रहते हरिद्वार और देहरादून जिलों को सतर्क किया जाए।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी स्वयं आपदा की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और किसी भी प्रभावित परिवार को राहत देने में देरी स्वीकार्य नहीं है।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version