देहरादून : (फरमान मलिक) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के पर्वतीय इलाकों में आपदा प्रबंधन और सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं। सोमवार को उच्च स्तरीय बैठक में सीएम धामी ने अधिकारियों से कहा कि भूस्खलन, हिमस्खलन और अन्य प्राकृतिक आपदाओं की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों को तत्काल चिन्हित किया जाए।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि इन चिन्हित क्षेत्रों में नई बसावट या किसी भी तरह का नया निर्माण कार्य अनुमति के बिना नहीं होगा। साथ ही नदियों, नालों और प्राकृतिक जल स्रोतों के किनारे सरकारी व निजी निर्माण पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

सीएम धामी ने चेतावनी दी कि आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उनका कहना है कि यह कदम संभावित आपदा से पहले सतर्कता और जनसुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version