हरिद्वार : (फरमान मलिक) स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत जनपद में सफाई अभियान लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। यह विशेष अभियान मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में आज विकास भवन रोशनाबाद परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया गया। परियोजना निदेशक के.एन. तिवारी के नेतृत्व में अधिकारियों व कर्मचारियों ने परिसर की सफाई की तथा झाड़ियों की कटान भी की। इस अवसर पर सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।

नगर निगम की ओर से विश्वकर्मा घाट पर पर्यावरण मित्रों के साथ विशेष सफाई अभियान चलाया गया और वहां मौजूद लोगों को भी स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने जानकारी दी कि उनके द्वारा कनखल स्थित राधाकृष्ण मंदिर एवं शीतला माता मंदिर परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान विधायक हरिद्वार मदन कौशिक, राज्य मंत्री सुनील सैनी, भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया।

स्वच्छता अभियान जनपद के सभी कार्यालय परिसरों, विकास खंडों, तहसील मुख्यालयों और ग्राम पंचायतों तक व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version