चमोली : (फरमान मलिक) चमोली जनपद के नन्दानगर क्षेत्र में देर रात हुई अतिवृष्टि ने तबाही मचा दी है। तहसील घाट क्षेत्रांतर्गत कुंतरी एवं धुरमा गाँव में भारी नुकसान की सूचना है। प्रशासन की ओर से अब तक कुल 10 ग्रामीणों के लापता होने की पुष्टि की गई है।

डीएम संदीप तिवारी ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। प्रशासन और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुँची हैं। SDRF टीम नन्दप्रयाग पहुँच चुकी है, वहीं NDRF भी गौचर से नन्दप्रयाग के लिए रवाना हो चुकी है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) ने जानकारी दी कि मेडिकल टीम और 108 सेवा की एम्बुलेंस घटनास्थल के लिए भेज दी गई हैं ताकि आपदा प्रभावितों को तुरंत चिकित्सा सहायता मिल सके।

लापता लोगों की सूची

📍 ग्राम कुंतरी लगा फाली (8 लोग)

  • कुंवर सिंह पुत्र बलवंत सिंह (42)
  • कांता देवी पत्नी कुंवर सिंह (38)
  • विकास पुत्र कुंवर सिंह (10)
  • विशाल पुत्र कुंवर सिंह (10)
  • नरेन्द्र सिंह पुत्र कुताल सिंह (40)
  • जगदम्बा प्रसाद पुत्र ख्याली राम (70)
  • भागा देवी पत्नी जगदम्बा प्रसाद (65)
  • देवेश्वरी देवी पत्नी दिलबर सिंह (65)

📍 ग्राम धुरमा (2 लोग)

  • गुमान सिंह पुत्र चन्द्र सिंह (75)
  • ममता देवी पत्नी विक्रम सिंह (38)

प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें। राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है।


Share this

Comments are closed.

Exit mobile version