रुड़की : (फरमान मलिक) गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित ईदगाह चौक पर बने जीवनदीप नर्सिंग होम पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्रवाई की। टीम ने अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर और कुछ कमरों को लापरवाही और अव्यवस्थाओं के चलते सील कर दिया। वहीं भर्ती मरीजों को तत्काल सिविल अस्पताल शिफ्ट किया गया।
चार दिन पहले हकीमपुर तुर्रा ग्राम निवासी एक मरीज ने अस्पताल प्रबंधन पर अधिक धनराशि वसूलने का आरोप लगाया था। इस दौरान अस्पताल स्टाफ ने कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों से अभद्रता भी की थी। शिकायत के बाद जांच में पाया गया कि अस्पताल में डॉक्टर मौजूद नहीं थे और कई गंभीर मरीज बिना उचित देखरेख के भर्ती थे।
स्वास्थ्य विभाग की जांच में सफरपुर गाँव की एक महिला मरीज का मामला भी सामने आया, जिसका सात दिन पहले ऑपरेशन हुआ था, लेकिन अभी तक उसका खून बंद नहीं हो पाया था। ऐसे मामलों को गंभीर मानते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल का ऑपरेशन थिएटर और कई कमरे सील कर दिए।
एसीएमओ रमेश कुंवर ने बताया कि अस्पताल के संचालक के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की यह कार्रवाई लापरवाह अस्पतालों के लिए कड़ा संदेश है कि मरीजों की जान से खिलवाड़ किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
,