पिरान कलियर : (फरमान मलिक) थाना कलियर पुलिस ने लूटकांड का खुलासा करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। हैरानी की बात यह रही कि पीड़ित का अपना दोस्त ही इस वारदात का मुख्य आरोपी निकला।

मामला 30 सितंबर का है जब कृष्णानगर रुड़की निवासी विशांत सैनी अपने दोस्त के साथ ड्यूटी समाप्त कर मोटरसाइकिल से लौट रहा था। रहमतपुर फ्लाईओवर के पास तीन अज्ञात युवकों ने उसे रोक लिया, तमंचे की नोक पर गाली-गलौच कर मारपीट की और ऐप्पल आईफोन 15, सोने की चैन, अंगूठी, मोबाइल व नकदी लूट ली।

शिकायत के आधार पर थाना कलियर में मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने विशेष टीम गठित की। जांच के दौरान विशांत सैनी के दोस्त सुनील कुमार की भूमिका संदिग्ध पाई गई। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर निर्माणाधीन गंगनहर पटरी के पास से सुनील कुमार समेत चार बदमाशों को लूटी हुई सम्पत्ति और वारदात में प्रयुक्त तमंचे के साथ गिरफ्तार किया।

पूछताछ में आरोपित अंकुर कुमार ने बताया कि वह और पीड़ित विशांत सैनी पतंजलि में साथ काम करते थे। नौकरी छूटने के बाद अंकुर ने विशांत की सोने की चैन, अंगूठी और महंगे मोबाइल पर नज़र रखी और अपने साथी सुनील कुमार समेत अन्य आरोपितों के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई।

गिरफ्तार आरोपितों में अंकुर सैनी (24), कन्हैया सैनी (22), मनोज कुमार (25) और सुनील कुमार (38) सभी निवासी मेहवड़ खुर्द उर्फ नागल, थाना पिरान कलियर, जिला हरिद्वार शामिल हैं। पुलिस ने चारों का चालान कर दिया है।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version