“रिश्तों की आड़ में भरोसे का सौदा, मुंहबोले भाई पर लगा धोखाधड़ी का आरोप..
देहरादून : (फरमान मलिक) मृत महिला के बैंक खाते से धोखाधड़ी कर 8.50 लाख रुपये ट्रांसफर करने का मामला सामने आया है। शिकायत पर बसंत विहार थाना पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी प्रदीप सिंह रावत ने बताया कि सुभाष ध्यानी निवासी विजय पार्क ने तहरीर दी कि उनकी बेटी नीलम ध्यानी का निधन मार्च 2022 में गंभीर बीमारी के चलते हो गया था। मृत्यु के बाद जब खाते की जांच की गई तो पता चला कि रोहित कांडपाल निवासी मुरादाबाद (उप्र) और उसके साथी अभिलाष ने विभिन्न तारीखों में नीलम के खाते से कुल 8.50 लाख रुपये अपने खातों में ट्रांसफर कर लिए।
आरोप है कि रोहित कांडपाल नीलम का मुंहबोला भाई था, जिस पर भरोसा होने के कारण वह उसके पास बैंक संबंधी जानकारी रखती थी।

शिकायतकर्ता के अनुसार जब उन्होंने रोहित से पैसे लौटाने को कहा तो उसने इनकार करते हुए गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी व धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Share this

