नेशनल न्यूज डेस्क : उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने यूपी के बरेली में दर्ज कराया मुकदमा। कल्पना मिश्रा उर्फ कल्पना चतुर्वेदी और डॉक्टर आरसी पांडेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

रेखा आर्य का आरोप है कि कल्पना और डॉक्टर आरसी पांडेय मिलकर उनका और उनके पति गिरधारी लाल साहू के नाम और पद का कर रही है दुरुप्रयोग। फर्जी तरीके से अवैध धन उगाही करने के साथ ही उनके नाम और पद का दुरुप्रयोग कर अपनी क्रेटा कार में उत्तराखंड सरकार का बोर्ड, हूटर, लाल नीली बत्ती लगा रखी है।

इसके अलावा, मंत्री रेखा आर्य ने आरोप लगाया है कि कल्पना मिश्रा उर्फ कल्पना चतुर्वेदी ने उनके 7 लाख रुपए और एक स्वर्ण जड़ित रुद्राक्ष की माला भी चोरी कर ली है। उन्होंने पुलिस से दोनों आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

उत्तराखंड की मंत्री ने आईजी से की शिकायत दर्ज हुआ मुकदमा

उत्तराखंड की मंत्री रेखा आर्य ने इस पूरे मामले की शिकायत आईजी रेंज डॉक्टर राकेश सिंह से की। आईजी के आदेश पर थाना बारादरी में दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने महिला और उसके मौसा के खिलाफ बारादरी थाने में बीएनएस की धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2), 305 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

इस मामले में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि उन्हें अपने पद और नाम का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग है। उन्होंने कहा कि वह आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई चाहती हैं, ताकि भविष्य में कोई भी उनके नाम और पद का दुरुपयोग न कर सके।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version