रुड़की : (फरमान मलिक) शहर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला रामनगर इंडस्ट्रियल एरिया का है, जहां Anu Vidhyuth Pvt. Ltd. कंपनी में काम करने वाले मोहम्मद उमैर की बाइक शुक्रवार (21 अगस्त 2025) को दिनदहाड़े चोरी हो गई। पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है.

पीड़ित उमैर निवासी रुड़की ने अपनी मोटरसाइकिल (UK07AX3757) दोपहर करीब 1:05 बजे कंपनी के बाहर खड़ी की थी। कुछ ही देर बाद अज्ञात चोर मौके से बाइक ले उड़े। पीड़ित ने आसपास काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। आखिरकार उसने e-FIR दर्ज कराई।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही मोटरसाइकिल बरामद कर ली जाएगी। हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में लगातार हो रही चोरियों ने आमजन को असुरक्षा की भावना से भर दिया है। सवाल ये है कि दिनदहाड़े कंपनी के बाहर से बाइक चोरी होना पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर सीधा सवाल नहीं खड़ा करता?

Share this

