पिरान कलियर : (फरमान मलिक) दीपावली पर्व से पहले हरिद्वार पुलिस द्वारा जनपदभर में चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के तहत थाना पिरान कलियर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए घनी आबादी वाले क्षेत्र से अवैध पटाखों का भारी भंडार बरामद किया है।

दिनांक 09 अक्टूबर 2025 को थाना पिरान कलियर पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम इमलीखेड़ा में एक घर के अंदर भारी मात्रा में पटाखे जमा किए गए हैं। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने पुलिस टीम गठित की और तहसीलदार रुड़की विकास अवस्थी को मौके पर बुलाकर संयुक्त छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान घर के दो कमरों में लगभग 35 बड़ी गत्ते की पेटियाँ मिलीं, जिनमें विभिन्न प्रकार के अवैध पटाखे भरे हुए थे। बरामद माल की अनुमानित कीमत ₹15 से ₹17 लाख आँकी गई है।

जब पुलिस ने मौके पर मौजूद व्यक्ति से पटाखों के भंडारण का लाइसेंस मांगा, तो वह प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद पुलिस ने आरोपी शुभम पाल पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम इमलीखेड़ा, थाना पिरान कलियर को हिरासत में लेते हुए आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की।

हरिद्वार पुलिस की समय पर कार्रवाई से एक संभावित बड़ी दुर्घटना टल गई। यदि यह पटाखे किसी तरह से आग पकड़ लेते, तो आसपास की पूरी आबादी प्रभावित हो सकती थी।

बरामदगी:

* 35 अदद गत्ते की पेटियाँ (पटाखे)

* अनुमानित कीमत ₹15–17 लाख

पुलिस टीम:
थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, व० उ० नि० बबलू चौहान, उ० नि० पुष्पेन्द्र सिंह, हे० का० संजय रावत, हे० का० राजीव कुमार, का० राहुल चौहान, का० जितेन्द्र सिंह, का० फुरकान अहमद, का० सुनील चौहान, का० चालक नीरज राणा।

प्रशासनिक अधिकारी:
विकास अवस्थी, तहसीलदार रूड़की मय टीम।

एसएसपी हरिद्वार ने कहा:
“अवैध पटाखों के भंडारण और बिक्री करने वालों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे व्यक्तियों की पहचान कर कार्रवाई सुनिश्चित करें। आमजन से भी अपील है कि यदि उनके क्षेत्र में कहीं अवैध पटाखों का गोदाम या बिक्री हो रही है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें ताकि किसी भी अनहोनी को टाला जा सके।”

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version